ज़िंदगी का सफर - 💞हमसफ़र के साथ💞 "भाग 44"
राहुल आन्या की बात सुनकर हैरान हो गया और वो फ़ौरन केबिन के अंदर गया और आन्या का हाथ पकड़कर डॉक्टर को एक्सक्यूज़ मी बोलकर उसे केबिन से बाहर ले आया और अपने साथ अपने केबिन मे ले गया, आन्या राहुल की इस हरकत से हैरान हो गई थी, वो कभी राहुल को देखती तो कभी अपने हाथ को जो राहुल ने पकड़ा हुआ था, जैसे ही वो दोनो केबिन मे पहुचे आन्या उससे अपना हाथ छुड़ाते हुए बोली
आन्या ( गुस्से से ) :- ये क्या हरकत है राहुल जी, आप मुझे ऐसे क्यू लेकर आये
राहुल :- ये सब छोड़ो पहले तुम ये बताओ, तुम जानती भी हो कि क्या करने जा रही थी, ऐसा करने के बारे मे तुम सोच भी कैसे सकती हो😡
आन्या ( नज़रे चुराते हुए ) :- मै... मै कुछ न.....
राहुल ( गुस्से से ) :- झूठ बोलने की कोशिश भी मत करना आन्या मै सब जानता हु
आन्या ( हैरानी से ) :- आप कैसे...
राहुल :- उस दिन जब तुम्हारी तबियत खराब थी तब मै समझ गया था कि तुम्हारे साथ कुछ गलत हुआ है, और अभी मैने तुम्हारी बात सुन ली है, तुम ऐसा कैसे कर सकती हो आन्या, तुम एक अजन्मे बच्चे को कैसे मार सकती हो
आन्या :- तो मै और क्या करु आप ही बताइये, अगर मै इस बच्चे को जन्म दूंगी तो लोग मुझपर और मेरे परिवार पर उनकी परवरिश पर सवाल उठाएंगे, ये कहेंगे की कैसे संस्कार दिये है उन्होंने बच्चों को जिसके कारण आज ये सब हुआ, मै अपने परिवार को तकलीफ मे नहीं देखना चाहती, मेरे कारण उनका सर झुके या उनकी बदनामी हो ये मुझसे हरगिस बर्दास्त नहीं होगा, और फिर मेरी क्या गलती है, मेरी बस इतनी सी गलती थी की मैने किसी की बदतमीज़ी का उसे मुह तोड़ जबाब दिया था जिसकी सजा मुझे ये मिली, मेरी सारी ज़िंदगी बर्बाद हो गई, लोग तो मुझे ही ताना देंगे की जरूर मेरे ही चाल चलन अच्छे नहीं होंगे, मैने ही कुछ किया होगा तभी तो मेरे साथ ये सब हुआ, मैने ही उस... उस लड़के को फसाया होगा, लोगो को सिर्फ लड़की की ही गलतियां ही तो नज़र आती है लड़के तो बिलकुल साफ सुधरे होते है जब तक लड़की कुछ ना करे वो तो उन्हे देखते भी नहीं है, लोग तरह तरह की बात बनाये उससे अच्छा यही होगा की मै इस बच्चे को मार दु 😭
आन्या की बात सुन राहुल की भी आँखे नम हो गई उसने आन्या को यू रोते हुए देखा तो उसे कोहनी से पकड़ अपने गले से लगा लिया और उसके सर पर हाथ फेरने लगा, आन्या राहुल के गले लगे सुबकती रही, राहुल बोला
राहुल :- लेकिन आन्या इन सब मे इस बच्चे की क्या गलती है जो तुम उससे उसकी साँसो को उसकी ज़िंदगी को छीनना चाहती हो, उसने तो अभी ठीक से सांस भी नहीं ली और तुम उसकी सांसे छीनना चाहती हो, मत करो ऐसा आन्या ये उस बच्चे के साथ अन्याय होगा जिसने अभी तक अपनी आँखे भी नहीं खोली है
आन्या :- तो मै क्या करु राहुल जी आप ही बताइये, ये समाज क्या एक बिन बिहाई माँ को अपना लेगा, क्या ये समाज एक ऐसे बच्चे को चैन से जीने देगा जिसका कोई पिता ना हो, बिलकुल नहीं,,, ये समाज इस बच्चे को जिसकी कोई गलती नहीं है उसे सब जीवन भर ताने देंगे, उसे नाज़ायज़, किसी की गलती, पाप.... तरह तरह के ताने देकर बुलाएंगे, मै इन सब से उसे बचा रही हु राहुल जी
राहुल आन्या की बात सुन कुछ ना कह सका क्युकी वो समझ गया था आन्या जो कह रही है वो बिल्कुल सच है ये समाज कभी आन्या और उसके बच्चे को जीने नहीं देगा, और वो बच्चा अकेले कब तक दुनिया से लड़ता रहेगा, एक ना एक दिन वो भी इस समाज के तानो से तंग आकर हार मान ही लेगा, राहुल समझ सकता था की बिन माँ बाप के बच्चे कैसे पलते है क्युकी उसके भी माँ पापा नहीं थे, उसके माँ बाप बहुत पहले जब वो मात्र 10 साल का था तब वो उसका साथ छोड़कर जा चुके थे, जब उसे सहारे की जरूरत थी तब उसके रिश्तेदारो ने भी उससे मुह मोड़ लिया था, तब अगर उसके साथ इवान और उसका परिवार ना होता तो शायद वो भी हार मान चुका होता, वो इवान और उसके परिवार का बहुत एहसानमंद था कि उसकी फॅमिली ने इसे सहारा दिया था ।
राहुल ने एक गहरी सांस ली और कुछ सोचकर आन्या से बोला
राहुल :- आन्या तुम मुझपर विस्वास करती हो ?
आन्या :- ये आप केसी बाते कर रहे है राहुल जी, आप इवान भाई के दोस्त है और मुझे आप पर पुरा भरोसा है
राहुल :- अगर तुम्हे मुझपर भरोसा है तो प्लीज मै जैसा कहु वैसा करोगी, बिना किसी सवाल के
आन्या ने असमंजस मे राहुल की तरफ देखा और हाँ मे सर हिला दिया तो राहुल आन्या का हाथ पकड़ करो बोला
राहुल :- तो चलो मेरे साथ
आन्या :- लेकिन कहा.....
राहुल :- प्लीज आन्या कोई सवाल नहीं अगर तुम्हे मुझपर भरोसा है तो मेरे साथ चलो
राहुल की बात सुन आन्या चुप चाप उसके साथ चलदी, दोनो राहुल की कर मे बैठे और निकल गये
***************
घर पर सब हाल मे बैठे बाते कर रहे थे, किआरा भी नीचे आ गई थी क्युकी उसे ऊपर बोर हो रहा था, पायल जी परेशान सी बार बार कभी अपने मोबाइल को देखती तो कभी दरबाजे की ओर, सुमित्रा जी ने उन्हे परेशान देखा तो बोली
सुमित्रा जी :- क्या हुआ पायल तुम इतनी परेशान क्यू हो, और बार बार मोबाइल और दरबाजे की तरफ क्यू देख रही हो
पायल जी :- दीदी देखिये ना दोपहर के 5 बजने को आये है और आन्या अभी तक घर नहीं आई है, 12 बजे की घर से निकली थी और अभी तक नहीं आई और ना ही उसका फोन लग रहा है, मुझे उसकी चिंता हो रही है पता नहीं ये लड़की कहा रह गई
सुमित्रा जी :- पायल चिंता मत करो आन्या अब बच्ची थोड़ी है बड़ी हो गई है वो होगी अपनी दोस्त के पास और मोबाइल शायद नेटवर्क नहीं मिल रहे होंगे इसलिए नहीं लग रहा होगा उसका फोन, तुम चिंता मत करो आ जाएगी वो
पायल जी :- जी दीदी
सभी बैठकर बाते कर ही रहे थे की तभी डोरबेल बजी, पायल जी जो पानी लेने किचन मे जा रही थी वो दरबाजे की तरफ बढ़ गई, जब उन्होंने दरवाजा खोला और अपने सामने खड़े इंसान को देखा तो वो हैरान हो गई और उनके हाथ से पानी का जग छुट गया जिससे वो फर्श पर गिरकर टूट गया
जग के गिरने की आवाज सुन सभी जल्दी से दरबाजे के पास आये और सुमित्रा जी घबराते हुए पायल जी से बोली
सुमित्रा जी :- क्या हुआ पाय.........
सुमित्रा जी और सबने जब सामने दरबाजे पर देखा तो हैरान रह गये और सुमित्रा जी के शब्द तो उनके गले मे ही अटक गये
To be continued.......................
मुझे मेरे रीडर्स से शिकायत है, वो सब मेरी स्टोरी तो पढ़ते है लेकिन कुछ लोग समीक्षा देते है तो कुछ लोग नहीं देते, और स्टीकर्स तो शायद ही गिने चुने लोग देते है, अगर आपको स्टोरी पसंद नहीं आ रही तो आप बता दीजिये मै कुछ नहीं कहूँगी, बस स्टोरी को जल्दी ही ख़त्म कर दूंगी
थैंक्यू सो मच आप सभी को मेरी स्टोरी पढ़ने के लिए।
Radhika
22-Feb-2023 06:37 PM
Nice
Reply
Gunjan Kamal
24-Nov-2022 06:54 PM
👏👌
Reply
पृथ्वी सिंह बेनीवाल
19-Nov-2022 05:04 PM
शानदार
Reply